Latest News

18 दिन बाद एसआई हरजीत सिंह की हॉस्पिटल से छुट्टी, खुद डीजीपी लेने पहुंचे चंडीगढ़ पीजीआई

By 30-4-2020

Published on 30 Apr, 2020 02:39 PM.

चंडीगढ़.(प्रजातंत्र शक्ति,जतिंदर टंडन) पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह को 18 दिन बाद गुरुवार को चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल से छुट्‌टी दी गई। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता खुद हरजीत को डिस्चार्ज कराने पी जी आई पहुंचे । उन्होंने हरजीत का हौसला बढ़ाया। वहीं, पीजीआई के प्रोफ़ेसर सुनील गाबा ने बताया कि हरजीत अब बिल्कुल ठीक है। उनकी उंगलियां भी चल रही हैं। हाथ में ब्लड का फ्लो और ऑक्सीजन सैचुरेशन भी ठीक हो गया है। ऐसे में अब उन्हें दो-तीन दिन बाद जांच के लिए बुलाया गया है। हालांकि, यह सिलसिला अभी 2 से 3 महीने तक चलेगा। डिस्चार्ज होने के दौरान हरजीत ने डॉक्टरों की टीम को सैल्यूट किया।


12 अप्रैल को पटियाला में कर्फ्यू ड्यूटी के दौरान एक हिंसक झड़प में तलवार से हमला करके हरजीत सिंह की कलाई हाथ से अलग कर दी थी। इसके बाद हरजीत सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। यहां पर उनके हाथ को जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया गया जो करीब साढ़े सात घंटे चला था। 9 डॉक्टर्स की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। इस घटना के बाद एसआई हरजीत सिंह की निडरता के चर्चे हर ओर हुए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाथ कटने के बाद हरजीत सिंह घबराए नहीं, बल्कि अपना हाथ खुद उठाकर घटनास्थल से अस्पताल गए। इसके बाद डॉक्टरों के साथ उन्होंने जैसे सहयोग किया वह काबिले तारीफ था। पंजाब के सीएम कैप्टन अमिरंदर सिंह ने भी हरजीत से वीडियो कॉल पर बात की। इसके बाद हरजीत सिंह को एएसआई से एसआई प्रोमोट कर दिया गया।

Viewers: 21851

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper